¡Sorpréndeme!

Safai karamchari Strike In Haryana Till October 29|हरियाणा में सफाई पर बवाल,3 दिन और नहीं उठेगा कचरा

2022-10-26 81 Dailymotion

#Haryana #Strike #SafaiKaramchari
हरियाणा के शहर व कस्बे में सड़ रहा कचरा अब तीन दिन और नहीं उठेगा, क्योंकि नगर पालिका कर्मचारी संघ ने 29 अक्तूबर तक हड़ताल बढ़ाने का निर्णय लिया है। नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार कर्मचारियों की मांगों के प्रति सकारात्मक नहीं है। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वे मामले में हस्तक्षेप कर कर्मचारियों की मांगों को पूरा करें। तभी हड़ताल खत्म होगी।